Hartalika Teej is celebrated on the third date of the Shukla Paksha of Bhadrapad month. This Teej is considered to be the fast of great significance in Hindu religion. On this day, women keep this fast for the long life of their husbands. This fast is also considered special for unmarried girls. Here's what kind of day routine you should be follow on the Hartalika Teej. Watch the video here.
हरतालिका तीज भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. यह तीज हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा व्रत मान जाता है. इस दिन महिलायें अपने पति की लम्बी उम्र के लिए निर्जला और निराहार रहकर यह व्रत करती है. और कुंवारी लड़कियों के लिए भी यह व्रत विशेष माना जाता है. यहां जानिए कि हरितालिका तीज पर कैसी दिनचर्या होनी चाहिए.